राजस्व वसूली की धीमी प्रगति पर चार ईओ और अधिशाषी अभियंता को स्पष्टीकरण जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जिलाधिकारी ने कर करेत्तर की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में जमीनी विवादों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर किया जाय,इसके साथ ही कर करेत्तर की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिशाषी अभियंता और नगर पंचायत ईओ घोरवाल, रेणुकूट, पिपरी व दुद्धी को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग की समीक्षा किया , खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम्पल कलेक्शन व छापेमारी की कार्यवाही में तेजी लायें।

बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता राबर्ट्सगंज अनुपस्थित रहें, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता राबर्ट्सगंज को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, इसी प्रकार से स्टाम्प विभाग की नगर पंचायतों की मासिक वसूली की समीक्षा में नगर पंचायत घोरावल, रेनुकूट, पिपरी व दुद्धी की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बाट माप विभाग द्वारा छापेमारी की कार्यवाही में तेजी लायी जायें और छापेमारी कार्यवाही की सूची प्रस्तुत की जायें। बैठक में जिलाधिकारी ने माानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आर0सी0 का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये, लक्ष्य को पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से करने के लिए कड़ाई के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाय, जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाय, किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पायें। जमीनी मामलों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित की जाय, नगर पालिका  व नगर पंचायत अपने कार्य क्षेत्रों में सुधार लायें, नगर क्षेत्रों में विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही अतिक्रमण मुक्त पर ध्यान रखें।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

451
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।