बच्चो ने धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल टैगोर नगर शाखा में शनिवार को सावन महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मानव – श्रृशा शिव पार्वती के आरती से प्रारंभ हुआ प्रतीक , कृतिका द्वारा (बम भोले बम), नर्सरी- एलकेजी – यूकेजी के बच्चों द्वारा (चक धूम-धूम) ,काव्य, अक्षरा, लाडो, गौरी के द्वारा (मैंने पायल है छनकाई )नृत्य प्रस्तुत किया गया।  बच्चों ने एक दूसरे के हाथों में मेहंदी लगाई Iबच्चे शिव पार्वती संग झूला झूले मानव – श्रीशा द्वारा शिव – पार्वती की सुंदर झांकी प्रस्तुति किया गया।

कार्यक्रम साधना पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यालय के अध्यापिका आभा पांडे , पूनम , श्रद्धा मिश्रा के सहयोग से संपन्न हुआ। प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन ने बच्चों के मनमोहक झांकी की प्रशंसा की और बताया कि बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष पाण्डेय ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि सभी को अपने माता-पिता, गुरु व बड़ों का आदर व सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय , सुरेंद्र कुमार यादव सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों में प्रोत्साहन मिष्ठान वितरण किया गया।

Leave a Comment