नगर में भटक रहे तीन वर्षीय बालक को चाइल्ड हेल्प लाइन ने अपने संरक्षण में लिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जिला बाल संरक्षण इकाई को मिली सूचना पर एक तीन वर्ष के लावारीस बालक जो सोनभद्र नगर में भटक रहा है को कब्जे में लेकर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौप दिया।

जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे एवं चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से परामर्शदाता अमन कुमार सोनकर को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अज्ञात बालक को संरक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करने का निर्देश जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने दिया। जिसके बाद तत्काल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बालक को अपने संरक्षण में लिया गया। ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बालक के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है जैसे ही परिजनो का पता चलेगा तो नियमानुसार उनको सूपूर्द कर दिया जायेगा। बालक इस समय चाईल्ड हेल्पलाइन टीम के संरक्षण मे है।इसके साथ ही यदि इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित किया जा सकता है जिससे बच्चो को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जा सके।


चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नीलू यादव द्वारा बताया गया कि इसी तरह से दो नाबालिक भाई-बहन थाना दुद्धी से अज्ञात अवस्था में पाए गए हैं। जिन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन से सुधा गिरि, सत्यम चौरसिया एवं अंशु गिरि को भेज करके संरक्षण में ले लिया गया है। जिनके संबंध में उनके माता-पिता का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।