Search
Close this search box.

खोये नाबालिग भाई बहन को चाइल्ड हेल्प लाइन ने पिता को सौपा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पिता अपने नाबालिग पुत्र एवं पुत्री को पाकर हुआ भावुक- नीलू यादव

सोनभद्र। जनपद के चाइल्ड हेल्प लाइन यूनिट को दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को लावारिस हालत पाये गये सगे नाबालिग भाई बहन को आज बाल कल्याण समिति के आदेश से उनके पिता को सूपूर्द कर दिया गया। वही बच्चो को सामने पाते ही पिता की आंखों में आंसू भर आये क्योकि चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट ने उसके खोए हुए बच्चो को वापस कराया था,जिसकी बच्चो के परिजनों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया।

प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नीलू यादव द्वारा बताया गया की दुद्धी थाना क्षेत्र मे लावारिस हालत मे दो नाबालिक भाई-बहन पाये गये थे जिन्हे संरक्षण मे रखा गया था और चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट द्वारा उनके काउन्सलिन्ग के माध्यम से अथक परिश्रम के बाद उनके परिवार का पता लगाया गया। इन खोए हुए बच्चो के परिजन थाना रावर्टसगंज क्षेत्र के रहने वाले थे और आज उनके पिता के सुपुर्दगी मे दे दिया गया। 

केस वर्कर सीमा शर्मा द्वारा बताया गया की जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश के क्रम मे दोनो नाबालिग भाई-बहन को स्पान्सरशिप योजनातर्गत लाभान्वित भी कराया जायेगा जिससे उनके शिक्षा और संरक्षण हो सके साथ ही उनके वस्तु स्थिती की जानकारी हर पाक्षिक फालोअप के माध्यम से लिया जायेगा।

मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नीलू यादव, सुपरवाईजर, धर्मवीर सिंह, केस वर्कर सीमा शर्मा, बजरंग सिंह, अनिल यादव, रविन्द्र कुमार परामर्शदात अमन कुमार सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
15
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat