मथुरा (उत्तर प्रदेश)। मथुरा आकर 583 करोड़ की 137 परियोजनाओं का लोकार्पण कर बृजवासियों को देंगे श्री कृष्ण जन्मोत्सव का उपहार
25 अगस्त को ही मुख्यमंत्री मथुरा सांसद हेमा मालिनी के ड्रीम प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन , जहां पर मथुरा सांसद दे सकती है अपनी नृत्य प्रस्तुति ,
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 25 अगस्त को रात्रि विश्राम मथुरा में ही करेंगे और अगले दिन 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करने के बाद यहां से होंगे रवाना
मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है
सुरक्षा की दृष्टि से जन्मभूमि को 3 जोन रेड, ग्रीन और येलो में और 17 सेक्टरों में किया गया है विभाजित
3000 से अधिक सिपाही, 100 से अधिक इंस्पेक्टर/ दरोगा, लगभग 15 सीओ, 4 एडिशनल एसपी और पांच कंपनी पीएसी श्री कृष्ण जन्म स्थान और आसपास की संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था।