अमित मिश्रा
रेस्टोरेंट से नकदी व मोबाइल चोरी, वारदात सीसी टीवी में कैद
शक्तिनगर (उत्तर प्रदेश) । बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत देर रात बस स्टैंड स्थित एक रेस्टोरेंट में घुसकर अज्ञात चोरों ने काउंटर में रखा नगदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार प्रमोद जायसवाल जब सुबह दुकान पर आया तो घटना की जानकारी हुई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। दुकानदार प्रमोद जायसवाल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते 10 सितंबर रात लगभग 2 बजे पीछे के रास्ते सीट तोड़कर जाली से अंदर प्रवेश कर अज्ञात चोर दुकान में घुस मोबाइल व काउंटर में रखा लगभग ₹3000 के साथ दो किलो काजू चोरी करके फरार हो गया। क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरी पर पुलिस अंकुश लगाने में असमर्थ साबित हो रही है। सभी घटनाओं पर सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।इससे पूर्व श्याम बिहारी के घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर से बैटरी चोरी हुई थी। जो 12 दिन बीतने के बावजूद आज तक पता नहीं चल सका।छीट पुट चोरी से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।