Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ से गया जा रही बस पलटी, 43 लोग घायल एक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जौनपुर के त्रिपाठी ट्रेवल्स की तीन बस से लोग गया जा रहे थे

चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में पलटी बस में 65 लोग थे सवार

सोनभद्र। छत्तीसगढ़ के कवर्धा से गया बिहार जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी डबल डेकर तीन बसों में से एक बस मारकुंडी घाटी में तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 65 तीर्थयात्रियों में से लगभग 44 यात्री घायल हो गए और एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। इस सड़क दुर्घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया।

मारकुंडी घाटी में बस पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक , सीओ सिटी और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस व अन्य साधनों से जिला अस्पताल पहुंचवाया जहां घायलों का उपचार किया गया। वही चिकित्सको में चार लोगों की हालत गम्भीर बताया जिसमे एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी।

वही बस में सवार लोगो का कहना था कि बस कैसे पलटी पता नहीं चला, बस पलटने से ज्यादातर लोगो को चोट आई है जबकि एक महिला के पैर की एडी के नीचे से काटना पड़ा।

बस कंडक्टर विमल सिंह ने बताया कि ट्रक बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई। बस तेज़ी से जिस दिशा में बस जा रही थी उसी दिशा में ट्रक जा रही थी। ओवरटेक करने के चक्कर में अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई और जिसमे सवार कई यात्री घायल हो गए। बस में सवार सभी 60 तीर्थयात्री इलाहाबाद के लिए निकले थे फिर इलाहाबाद से गया के लिए निकलने वाले थे।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि जौनपुर के त्रिपाठी ट्रेवल की तीन बस जो छत्तीसगढ़ के कवर्धा और आसपास के लोगो को लेकर गया बिहार जा रही थी। तीनो बस रात में वैष्णो मंदिर डाला रुके थे वहां से दोपहर 3:00 बजे बस चली। एक बस जिसमे लगभग 65 लोग सवार थे चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में ओवर स्पीड के चक्कर में पलट गई। जिसमें 44 लोग घायल हुए जिसमे चार गम्भीर लोगो मे एक 60 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी।

Leave a Comment

News Express Bharat
23
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat