बरेली में महाराष्ट्र के सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर किया प्रदर्शन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली (उत्तर प्रदेश) । बरेली में महाराष्ट्र के सर्राफा कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति जबरदस्त आक्रोश है। वही इस मामले में एसएसपी ने खुलासे के लिए कई टीम में गठित की है। एसएसपी का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया जाएगा। वहीं व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर परिवार की आर्थिक सहायता की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वही इस घटना को लेकर व्यापारियों ने बाजार बंद रखा और प्रदर्शन कर रहे है।

दरअसल 5 दिन पहले आंवला थाना क्षेत्र के कच्चा कटरा में कुछ बदमाश पड़ोस की दुकान का ताला तोड़ रहे थे। आहट सुनकर सर्राफा कारोबारी श्रीकांत पाटिल ने बदमाशो को ललकारा तो बदमाशो ने उन्हें गोली मार दी और बदमाश मौके से फरार हो गए। 5 दिनो तक चले इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। जिसके बाद रात में ही परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर उनके शव को महाराष्ट्र ले गए। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए व्यापारी अनिल पाटिल ने कहा कि हमारे समाज के एक व्यापारी श्रीकांत पाटिल की हत्या कर दी गई है। हम सभी व्यापारी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने के लिए आए है। हमारी मांग है की व्यापारी के परिवार की आर्थिक सहायता की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएं। व्यापारियों ने बाजार बंद रख कर प्रदर्शन किया।
वही इस घटना की जानकारी आंवला थाना की पुलिस को दी गई तो पुलिस काफी देर से पहुंची। इतना ही नहीं परिजनों ने व्यापारी को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां 24 घंटे के बाद भी इंस्पेक्टर व्यापारी को अस्पताल में देखने नही पहुंचे। व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की तब जाकर इंस्पेक्टर आंवला अस्पताल में व्यापारी को देखने पहुंचे। व्यापारी विशाल मल्होत्रा का कहना है की हमारे व्यापारी श्रीकांत पाटिल की बदमाशो ने हत्या कर दी। 5 दिन तक व्यापारी वेंटिलेटर पर रहा लेकिन कोई भी अधिकारी उसे देखने नही आया।
इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि आंवला थाना क्षेत्र में 20 सितम्बर को समय रात्रि लगभग 03 बजे यूपी-112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना आंवला, बरेली क्षेत्रान्तर्गत सालिक राम मौर्य पुत्र श्री राम भरोसे लाल निवासी मोहल्ला कच्चा कटरा घर में चोरी करने आये लगभग 03 चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़ा जा रहा था तभी उनके पड़ोसी श्रीकांत उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र ढोडी राम ने देखा तो डंडा लेकर घर से निकलकर चोरों को भगाने की कोशिश की। चोरों द्वारा फायर किया गया जो श्रीकांत के पेट में दाहिनी ओर लगी। श्रीकांत पाटिल की कस्बे में ज्वेलरी की छोटी दुकान है। CO आंवला व प्रभारी निरीक्षक आंवला मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर श्रीकांत को अस्पताल भेजा गया, जहां ऑपरेट करके बुलेट निकाली गई। 24 सितंबर की रात्रि को उनकी मौत हो गई। म्रतक मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले होने के कारण परिवारजन बॉडी अंतिम संस्कार हेतु महाराष्ट्र लेकर गए हैं।
एसएसपी अनुराग आर्या ने बताया कि घटना के अनावरण के प्रयास में 6 स्थानों से CCTV फुटेज लिए गए हैं। जिनको डेवलप कराकर अभियुक्तों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। BTS डाटा अनेलयसीस भी किया जा रहा है। घटना का अनावरण अतिषीघ्र कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कई टीमों का गठन किया गया है और एसओजी को भी लगाया गया है।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।