अमित मिश्रा
सोनभद्र।जनपद में बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी की रात में पिटाई कर रहे दबंगो से बचाने गए गांव के ही एक युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। झोलाछाप डाक्टर की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है जबकि वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मचबंधवा में स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में देर रात में नन्दू पुत्र धनुषधारी 35 वर्ष पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति ने लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि चकसानी गांव निवासी सुखसिंह पुत्र जवाहर रात में करीब डेढ़ बजे राधाकृष्ण मंदिर पहुंचा और वहां मंदिर के पुजारी संजय कुमार से उलझ गया और गाली-गलौच करने लगा।इस पर पुजारी ने गांव के रामनयन अध्यापक और कृष्णानंद क्षेत्र पंचायत सदस्य को बुलाया, इन लोगों को भी वह मारने पीटने के लिए दौड़ाने लगा। इसके बाद गांव के नंदू को लोगों ने बुलाया तो नंदू और राजन भी मंदिर पर गये। इन लोगों के जाने के बाद सुख सिंह ने नंदू पर लाठी से प्रहार कर दिया और जिससे वह मौके पर ही गिर गया। नन्दू को बचाने आगे बढ़े राजन पर भी सुखसिंह ने हमला कर दिया। इन दोनों को मार खाते देख पुजारी संजय कुमार,रामनयन और कृष्णानंद छूप गये।
वही सिर पर गम्भीर चोट लगने से नन्दू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि राजन घायल हो गया। घटना कि सूचना गांव वालों को लगी तो तत्काल सूचना बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घायल राजन को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। वही नन्दू के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ललिता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है,घर में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर मौजूद रहे पुजारी संजय कुमार,अध्यापक रामनयन और क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णानंद के लिए मुकदमा दर्ज होना चाहिए, अगर ये लोग चाहते तो नन्दू की जान बताया जा सकता है।
वही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि घटना हुई है और कार्रवाई किया जा रहा है।