सोनभद्र। जनपद के विंढमगंज से महज 6 किलोमीटर दुरी पर नगर उटारी थाना क्षेत्र के अमर सरई कुंबा खुर्द में एक देवर ने अपनी ही भाभी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। उसने इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया, जब तक भाभी की मौत नहीं होती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना देवी पत्नी राजकुमार उरांव 35 वर्ष का किसी बात को लेकर देवर विजय उरांव से झगड़ा हो गया और देवर आपा खो बैठा और भाभी को कुल्हाड़ी से सिर और गर्दन तक कई हमले किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इसकी सूचना पर थाना नगर उटारी के प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर विधिक कार्यवाही किया। वही मृतका के पति बोकारो में किसी प्लांट में मजदूरी का कार्य करता है। मृतका के तीन बच्चे हैं व उसका मायका विंढमगंज के धरती डोलवा गांव में है।
इस खबर से पूरा गांव में मातम है, किस कारण से देवर ने इतना बड़ा कदम उठाया यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।