![Voice Reader](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
मुजम्मिल
सम्भल(उत्तर प्रदेश)। कातिल रिश्ते बदले की भावना ने सगे जीजा ने साले का कर दिया कत्ल, साले की हत्या के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी दिया जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अपराध का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है, जहां एक साले से कहा सुनी गाली गलौज का बदला जीजा ने 2 लाख की सुपारी देकर शूटरों से गोली मार कर हत्या कर दिया। रतनगढ़ पुलिस ने आरोपी जीजा और दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद के थाना बनियाठेर पुलिस ने मोटरपार्ट्स व्यवसाई की हत्या का बड़ा खुलासा किया है बेज्जती का बदला लेने को व्यवसाई के जीजा ने भाड़े के शूटरों से डेढ़ लाख में हत्या कराई थी। आरोपी जीजा तथा भाड़े के दो शूटरों समेत पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर एक लाख रुपए तमंचा और दो बाइक बरामद की हैं।
4 दिसंबर को मोटर पार्ट्स व्यवसायी की सनसनीखेज हत्या की वारदात बनियाठेर थाना के कस्बा नरौली में हुई थी, जब ग्राहक बन कर पहुंचे बाइक सवार बदमाश मोटर व्यवसाई की गोली कर हत्या कर फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि व्यवसायी की उसके जीजा से मारपीट हो गई थी। बेइज्जती का बदला लेने को जीजा ने डेढ़ लाख में अपने दो सालों की हत्या की सुपारी दी थी।
पुलिस ने आरोपी जीजा तथा दो हत्यारों को गिरफ्तार कर हत्या को दिए गए एक लाख रुपए एक तमंचा तथा हत्या में प्रयुक्त दो बाइक बरामद कर घटना का खुलासा किया है खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
वही सुपारी लेने वाला फैजान अमरोहा जनपद का रहने वाला है जिसके खिलाफ पुलिस गैंगस्टर की कार्यवाही करेगी।