चोरों में बंद मकान का पहले ताला तोड़कर घर मे घुसे
सोनभद्र। जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में खाली घर देखकर चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर आलमारी में रखे लाखों के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार चोरी के वक्त घर पर मौजूद नहीं था आज सुबह जब घर पहुंचा तब मेन गेट का ताला टूटा देख पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस बगैर कोई कार्यवाही किए मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हुए सभी सामान दस दिनों में दिलाने का आश्वासन देकर चली गई।
बता दें की ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी मेंन रोड होंडा एजेंसी के पीछे वार्ड- 3 के रहने वाले भीम प्रसाद पुत्र स्व मंगरु प्रसाद के बंद मकान को देखकर देर रात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर कमरे में रखे दो आलमारियों में रखे लगभग 12 से 13 लाख रुपए के गहने व 15 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब भीम प्रसाद अपने परिवार के साथ घर पहुंचे तो मेन गेट से लेकर घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ मिला। वही जब कमरे में जाकर देखा तो कमरे में दोनों आलमारी खुला मिला और आलमारी व घर का सारा सामान भिखरा देख उनके होश उड़ गए। आनन फानन में पीड़ित भीम प्रसाद ने पुलिस को सूचना दिया।
वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर पीड़ित परिवार को मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हुए सभी सामान 10 दिनो में वापस करने की बात कहते हुए चली गई। पुलिस के रवैये से पीड़ित परिवार हैरान हो गया। पीड़ित भीम प्रसाद अभी पीसीएल विभाग में कर्मचारी पद से फरवरी महीने में रिटायर्ड हुए हैं और अपने पत्नी दो बेटो व दो बहुओं के साथ चार महीने पहले ही अपने नए मकान में रहना शुरू किए थे।
पीड़ित परिवार ने बताया कि अभी नए मकान का गृह प्रवेश कर चार महीने से ही यहां रहना शुरू किए थे। दो दिन पहले पिता जी की तबीयत खराब होने से डाक्टर के यहां दिखाकर पुराने मकान में ही रह रहे हैं। आज सुबह जब हम लोग वापस इस मकान में पहुंचे तब ताला टूटा व घर में सारा सामान भिखरा देख पुलिस को सूचना दिए। ओबरा थाने से दरोगा आए थे छानबीन कर तहरीर लेकर 10 दिनो की मोहल्लत मांगकर चले गए।