अमित मिश्रा
सोनभद्र(यूपी)। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान व गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में विकासखंड घोरावल के सभी कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रति विद्यालय तीन-तीन छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 25 प्रश्नों की गणित एवं विज्ञान की प्रश्नावली दी गई जिसमें उच्चस्थ दस छात्रों को विज्ञान किट (स्टेशनरी, मोमेंटो, ट्राफी तथा प्रमाण पत्र) देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम और उपजिलाधिकारी द्वारा वीणा वादिनी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। वंदना एवं स्वागत गीत कंपोजिट विद्यालय घोरावल के छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह देकर उपजिलाधिकारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए ब्लाक संसाधन कक्षा में सभी प्रतिभागी एवं अतिथि एकत्रित होकर शीर्षस्थ 10 छात्रों को विज्ञान किट (साइंस बुक, प्रिज्म, लिटमस पेपर, थर्मामीटर, तापमाननापी, अवतल लेंस, उत्तल लेंस, स्टॉपवॉच, माइक्रोस्कोपिक लेंस) स्टेशनरी, स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र देकर उप जिलाधिकारी घोरावल एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
उप जिला अधिकारी घोरावल द्वारा सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं के साथ अपने जीवन के सफलतम सोपानों पर प्रकाश डाला गया।
इस प्रतिस्पर्धा में शीर्षस्थ तीन स्थानों पर आलोक सिंह कक्षा 8 उच्च प्राथमिक विद्यालय ढूढेर को प्रथम, अधिकृत पांडेय, उच्च प्राथमिक विद्यालय ढूढेर एवं अर्चना पाल उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरवार को संयुक्त रूप से द्वितीय, संदेश पांडे कंपोजिट विद्यालय खजूरी तृतीय स्थान पर रहे। उजाला पाण्डेय कंपोजिट विद्यालय लोहंडी एवं अन्य छह छात्र संयुक्त रूप से पंचम स्थान पर रहे। शीर्षस्थ 5 छात्र जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। शीर्षस्थ तीन छात्रों को उनके खाते में तीन-तीन हजार रुपए जनपदीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए भेजा जाएगा। साथ ही प्रतिभागी 50 छात्रों को शैक्षिक भ्रमण हेतु ले जाया जाएगा।
कार्यक्रम संपादन में एसआरजी विनोद कुमार, एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी, धर्मराज सिंह, अखिलेश सिंह, मिथिलेश द्विवेदी एवं अविनाश चंद्र शुक्ला के साथ सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित शिक्षकों में रमेश सिंह, संजय सिंह, मयंक दुबे, राकेश शुक्ला, आलोक भारती, गुलाब प्रसाद उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन पीएम श्री विद्यालय घोरावल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के द्वारा किया गया। संचालन दीनबंधु त्रिपाठी एवं अविनाश शुक्ला ने किया।