लखनऊ। पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र पर नकल विहीन परीक्षा कराने के नाम पर पुलिस व केन्द्र के परीक्षा व्यवस्थापक ने लड़कियों से ज़ेवर भी उतरवा लिए, ब्लेजर भी उतरवाए। इम्तिहान के बाद परीक्षार्थिनी ने देखा तो तो ब्लेजर भी गायब था ओर जेवर भी गायब थी।
परीक्षार्थिनी एक पत्रकार की बेटी है। पीडित पत्रकार ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा देने गई बेटी का परीक्षा केन्द्र से ब्लेजर गायब हो गया। बेटी ने परीक्षा केन्द्र पर जेवर ब्लेजर मे रख दी थी नाक की रिंग। प्रवेश के दौरान विद्यालय प्रशासन द्वारा चेकिंग मे ब्लेजर ओर जेवर दोनों उतरवाकर रखवाया गया था। जिसे विद्याालय प्रशासन के कर्मचारियों ने देखा था। जब परीक्षा देकर बाहर निकली युवती तो देखा कि ब्लेजर समेत नाक की रिंग गायब थी।
पत्रकार ने थानें पहुचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने कहा कोई उठा ले गया हम क्या करें। सेण्टर ने भी हाथ खड़ा किया। मामला पीसेण्ट डे एकाडमी इण्टर कालेज, सुभाष नगर सरोजनीनगर लखनऊ का है। जब पत्रकार ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो विद्यालय और पुलिस दोनों ने हाथ खड़े कर दिए। पुलिस कोई भी मदद करने से मना कर रही है ना ही परीक्षा केन्द्र पर लगे सीसीटीवी का फुटेज देख रही है ना ही पीडित को दिखा रही है ।
पुलिस भर्ती परीक्षा देने गई पत्रकार की बेटी का ब्लेजर और जेवर परीक्षा केन्द्र से गायब
newsexpress bharat
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
युवजन सभा का अवैध खनन को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
newsexpress bharat
सपा सांसद लालजी वर्मा समर्थकों के साथ बैठे धरने पर
रविदेव पांडे
गौशाला में भंडारा कर नवरात्रि महोत्सव का किया समापन
newsexpress bharat
हर घर नल योजना में 4 साल बाद भी आधे गांव में नल तक नहीं लग पाया है : आप
newsexpress bharat