अलाव जलाने की मांग को लेकर भाजपा मण्डल महामंत्री ने नपं अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दुद्धी में अलाव जलाने की मांग को लेकर भाजपा मण्डल महामंत्री ने नपं अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

विष्णु अग्रहरि


दुद्धि । इन दिनों ठंड का सितम जारी है नगर के सभी वार्डो समेत सार्वजनिक स्थानों पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव नही जलवाया गया है, रात्रि में दूर दराज से आने जाने वाले राहगीर गर्माहट पाने के लिए इधर उधर भटक रहे है,पशु पक्षी सभी बेहाल हैं। लोगों को बेहाल देख शुक्रवार को भाजपा मण्डल दुद्धी के महामंत्री मनीष जायसवाल ने दुद्धी नगर पंचायत के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाये जाने हेतु दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मण्डल महामंत्री ने बताया कि पिछले हफ्ते से ठंड काफी बढ़ चुकी है और आने वाले समय मे भी और अत्याधिक ठंड बढ़ने की संभावना है, रात में आने जाने वाले यात्रियों व रहवासियों को ठंड से राहत दिलाने के लिये अलाव जलवाया जाना आवश्यक है। आज ज्ञापन के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मोहन को इस मामले में पहल करने को अवगत कराया है और उन्होंने भी आश्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द नगर में अलाव जलवाया जाएगा। इस दौरान भाजपा आईटी विभाग के संयोजक पीयूष कसेरा भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।