नौजवानों की भविष्य के साथ भाजपा सरकार कर रही खिलवाड़ : अंशु मदेशिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

NEET परीक्षा में हुये धांधली का देश के नौजवानों पर पड़ेगा गहरा असर

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) । मंगलवार को उत्तर प्रदेश भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पांडे के निर्देश पर युवा नेता अंशु मदेशिया ने NEET परीक्षा में हुए धांधली को लेकर बढौली चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें अंशु मदेशिया ने कहा कि नौजवानों की भविष्य के साथ जिस प्रकार का खिलवाड़ हो रहा है वह देश हित में नहीं है, सरकार द्वारा दोषियो परकड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए इस कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि नौजवान खुद ही पिछले 10 वर्षों से बेरोजगारी का दंस झेल रहा है NEET जैसी परीक्षा में भी धांधली होने से युवाओ द्वारा विश्वास खोता जा रहा है, ऐसे ही परीक्षाओं में धांधली होगी युवा नौजवान छात्राओं द्वारा क्या करेंगे, मुख्य रूप से उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे आशु ने कहा कि नीचे तकबे के परिवार के लोग किसान नौजवान व्यापारी मध्यमवर्ग किस प्रकार से अपना दो-दो पैसा बचा कर बच्चों को तैयारी करने के लिए बाहर भेजते हैं मध्यम परिवार के बच्चे जो तैयारी कर रहे हैं किन परिस्थितियों में बाहर रहकर तैयारी करते हैं एक उम्मीद के साथ परीक्षा देने पर पेपर लिक जैसे कार्य हो जाने से इनका उनके परिवार व उनके भविष्य का जो उम्मीद होता है वह खत्म हो जाता है सरकार को इस पर लिप्त दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए इस हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित श्रीकांत मिश्रा गुलाम असिन हरिशंकर विश्वकर्मा फैयाज खान मनीष सुनील मनोज सोनी दीपू पांडे खुर्शीद आलम तमाम छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर अपना सहयोग दिया।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।