भारत विकास परिषद ने पौधरोपण करके मनाया पर्यावरण दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । स्थानीय नगर में एक महाविद्यालय के परिसर में भारत विकास परिषद शाखा के पदाधिकारियों ने पौधारोपण करके पर्यावरण दिवस मनाया।
सोनभद्र शाखा के अध्यक्ष अजीत जायसवाल ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवन शैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है, जो जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं। ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं।

प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख काशी प्रांत के गौरव अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण दिवस मनाने की नींव 1972 में पड़ी, जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहला पर्यावरण दिवस मनाया है और हर साल इस दिन को मनाने का एलान किया। 

इस मौके पर अंजली विक्रम सिंह, अनीता गुप्ता, वैभव शर्मा, डॉ रोहित केडिया,संदीप जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment