बेसिक आर्चरी समर कैम्प का हुआ समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बच्चों के भविष्य से जिले का होगा विकास सांसद राम सकल

सोनभद्र। बेसिक आर्चरी समर कैम्प का आज समापन हुआ और प्रशिक्षण लिए बच्चो में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राम शकल (सांसद राज्य सभा) द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने अपने सम्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति शुभ कामना व्यक्त की साथ ही उन्हें हर सम्भव सहायता सहयोग प्रदान करने की बात कही और डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन के कार्यों को प्रशंसा किया।  अध्यक्ष सांसद रामशकल ने अपने उद्‌‌‌बोधन में जनपद सोनभद्र में तीरंदाजी के विकास पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि रमेश पाण्डेय (अल्ट्राटेक डाला) ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। अल्ट्राटेक यूनिट डाला द्वारा डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन को 10 इण्डियन राउण्ड धनुष प्रदान की गई। तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।

एसोसिएशन के सचिव बलराम कृष्ण यादव द्वारा 2014 से आज तक जनपद में तीरंश जी के उपलब्धियों और इस समर कैम्प के विषय में जानकारी दी साथ ही प्रदेशीय भीनी सब जूनियर टीम की घोषणा किये। इस कैम्प में एक प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें बालिका वर्ग में आरिका प्रथम जरीन द्वितीय एवं भात्मा सिट तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में अन्वय प्रथम आशुतोष द्वितीय एवं रुद्र तीसरे स्थान पर रहे।

प्रभारी अमर बहादुर सिंह, सह प्रभारी मनोज कुमार सिह, कामता प्रसाद, संजय कुमार, नन्दकिशोर ने किया । इस अवसर पर कीड़ा अधिकारी डी सिंह, अनवर हुसैन, विश्वास, सुभेगला कोच प्रमोद कुमार, मनीण, जान्हवी सिंह राजेन्द्र यादव, लायक हितं उमा पटेल, उमाशंकर, राकेश चतुर्वेदी, अशोक कुमार, राम नरायन पाण्डेय, राजकुमार आदि उपाधिथत रहे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।