अमित मिश्रा
सोनभद्र। जेष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार को जिला मुख्यालय श्री के उत्तर मोहाल स्थित अवतार उपवन के बाल हनुमान मन्दिर पर हनुमान जी का भव्य श्रृंगार हुआ इसके पश्चात सांध्य कालीन आरती हुई और इसके बाद जय श्री बालाजी परिवार के तत्वाधान में मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर निर्मल केडिया, अनुज, किशोर केडिया, तरुण, पंकज कनोडिया, हर्षित चौधरी, दीप्ति केडिया, प्रतिभा, रितु जालान, ज्योति शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।