बीएससी की छात्रा ने ओबरा डैम में लगायी छलांग,तलाश जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रोहित

ब्रेकिंग..

सोनभद्र। परिजनों से नाराज लड़की ने लगाई ओबरा डैम में छलांग।

श्रेया चौबे पुत्री चंद्रेश चौबे ओबरा डिग्री कालेज में बीएससी की छात्रा है।

डाला चौकी क्षेत्र में रह कर ओबरा पीजी कॉलेज में पढ़ाई करती थी।

आखरी मेसेज व वीडियो कॉल से पिता को आत्महत्या करने की जानकारी दिया।

डैम किनारे स्कूटी खड़ा कर लड़की ने डैम में छलांग लगाई।

परिजनों द्वारा ओबरा पीजी कॉलेज में एडमिशन कराने से नाराज होकर उठाया कदम।

मौके पर पहुंची ओबरा पुलिस फोर्स गोताखोरों की मदद से खोजबीन में जुटी।

ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा डैम की घटना।

Leave a Comment