बसपा के जिलाध्यक्ष बने बी सागर, नई कमेटी हुई गठित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र।बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु0 मायावती पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद राज्य सभा के निर्देशा पर घनश्याम चंद खरवार मुख्य सेक्टर इंचार्ज मिर्जापुर मंडल, प्रयागराज मंडल व लखनऊ मंडल एवं शमसुद्दीन राइन मुख्य सेक्टर इंचार्ज मिर्जापुर मंडल प्रयागराज मंडल एवं लखनऊ मंडल एवं दिनेश चंद्रा पूर्व सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं मुख्य सेक्टर इंचार्ज मिर्जापुर मंडल प्रयागराज मंडल एवं लखनऊ मंडल तथा अखिलेश अम्बेडकर मुख्य सेक्टर इंचार्ज मिर्जापुर मंडल प्रयागराज मंडल लखनऊ मण्डल बसपा तथा गुड्डू राम सेक्टर , बैजनाथ गौतम सेक्टर इंचार्ज , डॉ0 ओपी मौर्या  सेक्टर इंचार्ज , हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान सेक्टर इंचार्ज तथा एवं महेश कुमार सेक्टर इंचार्ज के संस्तुति पर बसपा की जिला कमेटी सोनभद्र में निम्न पदाधिकारी मनोनीत किए गए। इस बात की जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बी0 सागर ने दी ।

जिला कमेटी के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष बी सागर , अविनाश शुक्ला जिला उपाध्यक्ष , डा0 राम अवतार चौहान जिला महासचिव , पवन कुमार गौतम जिला सचिव , उमेश कुशवाहा जिला कोषाध्यक्ष , प्रेमनाथ गौतम जिला कार्यकारिणी सदस्य , अली हैदर जिला कार्यकारिणी सदस्य , बद्री प्रसाद बीवीएफ जिला संयोजक , महेश कुमार भारती जिला बामसेफ संयोजक बनाए गए।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।