अमित मिश्रा
सोनभद्र। लोकसभा का चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है और 01 जून को रावर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट पर मतदान आखिरी चरण में होना है। जिसको लेकर अब जिले में नेताओ के आने तथा चुनावी जनसभा का दौर शुरू हो गया है,जिसकी शुरुआत सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य कर रहे है।
रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी अपना दल एस की प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का आगमन 20 मई को होना है ।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र- 80 के एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल के समर्थन में 20 मई को दोपहर 01.00 बजे चौधरी गोविन्द सिंह महाविद्यालय खजुरी शाहगंज में एक विशाल जनसभा को उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या संबोधित करेंगे।