अमित मिश्रा
ब्रेकिंग बड़ी खबर
सोनभद्र । सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर की अपना दल एस की लोकसभा प्रत्याशी रिंकी कोल ने चुनाव लड़ने से किया इन्कार।
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट के लिए अपना दल एस ने आज शाम किया प्रत्याशी घोषित ।
अपना दल एस कोटे से छानबे विस की विधायक है रिंकी कोल को बनाया
रावर्ट्सगंज (80) लोकसभा के वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू है रिंकी कोल ।
अपना दल एस से छानबे के दो बार विधायक रहे राहुल कोल की पत्नी है रिंकी कोल ।
रिंक कोल ने लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने और बच्चों की देखभाल के कारण चुनाव लड़ने से किया इन्कार
रावर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार
मिर्जापुर -सोनभद्र के एमएलसी विनीत सिंह भी जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर राजू कन्नौजिया की पत्नी को प्रत्याशी बनाने के लिए अपना दल एस पर बना रहे दबाव