वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सांसद को सौपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

नई शिक्षा निति 2020 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से सिर्फ प्री-प्राइमरी शिक्षक का कार्य लेने

सरकारी सेवक की तरह उचित वेतन दिया जाए बुलंद की आवाज

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की कार्यकत्रियों ने सपा सांसद छोटेलाल खरवार और चोपन ब्लाक प्रमुख को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने बताया कि हम अधिकांश आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट हैं तथा ईसीसीई प्रशिक्षित है। सन् 1975 से हम 03-06 वर्ष के बच्चों को प्री-प्राइमरी शिक्षा दे रहे है तथा मुख्य रूप से एजुकेटर का कार्य कर रहे हैं। सन् 1975 में व केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय से संबंद्ध था।

इसकी स्थापना के समय रूपया 75 और हमारी योग्यता की समकक्ष केन्द्रीय कर्मियों को हमसे कम रुपया 50 मिलता था आज केन्द्रीय कर्मियों को लगभग रूपये 1 लाख वेतन एवं हमें उत्तर प्रदेश में बहुत ही कम रूपए 6000 मानदेय मिलता है जो कि  हमारी उपेक्षा हो रही है।


वर्ष 2020 से उत्तर प्रदेश के अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक विद्यालय के परिसर में संचालित है और हम आयु वर्ग 03-04 वर्ष के बच्चों को प्री स्कूल-1. आयुवर्ग 04-05 वर्ष के बच्चों को प्री स्कूल-2 एवं आयु वर्ग 06-06 वर्ष के बच्चों की प्री स्कूल-3 (बाल वाटिका) की शिक्षा अकेले ही गुणवत्ता पूर्ण दे रही है। कोविद काल में भी हमने घर-घर जाकर उपरोक्त आयु वर्ग के बच्चों को पढ़ाया है एवं पुष्टाहार का भी वितरण कराया है।

उत्तर प्रदेश में एजुकेटर भर्ती तत्काल प्रभाव को रोकी जाये, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सिर्फ प्री प्राइमरी शिक्षकका कार्य ही लिया जाये जिमयों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे सकें। आंगनबाड़ी पाठशाला में अधिकांश कार्य उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों की तर्ज पर सम्पन्न हो रहे हैं।

इस दौरान प्रतिमा सिंह,साधना विश्वकर्मा, हेमलता, सोनी जायसवाल, गीता, शशि किरण ,जीवनी ,प्रेमशिला ,बाला, साधना ,किरन, राजश्री आदि कार्यकत्री मौजूद रही।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।