ग्राम पंचायत मलेवर में शौचालय, पंचायत भवन और सबमर्सिबल  पंप में घोटाले का आरोप ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कौस्तुम केसरी “लकी”

DPRO से मांगी जन सूचना

नौगढ़ (चंदौली) । नौगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मलेवर में घोटाले का मामला सामने आया है वहां के निवासी अशोक कुमार केसरी का कहना है कि विकास के नाम पर घोटाला और भ्रष्टाचार किया जा रहा है उन्होंने बताया कि यहां पर अभी तक एक भी शौचालय नहीं बना है और यहां एक सामुदायिक शौचालय अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है यहां तक की ग्राम पंचायत मलेवर में पंचायत भवन अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है उनका आरोप है कि ग्राम पंचायत मलेवर में रिबोर सबमर्सिबल की क्वालिटी सही नहीं है

उन्होंने बताया कि 8 हजार का सबमर्सिबल का 80 हजार बजट पास किया गया है बता दे की रिबोर सबमर्सिबल मलेवर में 6 जगह हुआ है और उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक की नियुक्ति भी अवैध है पूजा यादव जो की रहने वाली लेडहा की निवासी हैं और रहती नौगढ़ बाघी में है अशोक कुमार केसरी का कहना है कि जब वह कहीं और की निवासी हैं तो ग्राम पंचायत मलेवर में पंचायत सहायक पद पे नियुक्ति कैसे हुई । अशोक कुमार केसरी ने अपने बयान में बताया कि ग्राम पंचायत मलेवर मैं इस घोटाले और भ्रष्टाचार को देखते हुए एसडीएम नौगढ़ को पत्र लिखकर सूचना दी एसडीएम ने सूचना मिलते ही तुरंत वीडियो BDO (अमित कुमार) को कार्रवाई करने का आदेश दिया जो कि अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है और अशोक कुमार केसरी में 24 सितम्बर 2024 जिला पंचायत राज्य अधिकारी DPRO चंदौली को जन सूचना पत्र की मांग की है । इस मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग ।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।