अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन देकर बुलंद की आवाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । सदर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन सौपा एसडीएम को ज्ञापन। अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन, सोनभद्र अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि
मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन लखनऊ
द्वारा- उपजिलाधिकारी (सदर) सोनभद्र
संयुक्त बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की 5 नवम्बर की वर्चुअल बैठक में संयुक्त रुप से लिये गये निर्णय।

संयुक्त अधिवक्ता सभा सोनभद्र निम्न मांग करता है।

यह कि जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद द्वारा न्यायिक गरिमा एवं श्रेष्ठता का हनन करते हुए अधिवक्ताओं पर किये गए लाठी चार्ज की संयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा कठोर निन्दा की गयी। स्वतंत्र भारत में किया गया यह कृत्य अंग्रजों की याद दिलाता है, उसके बावजूद जनपद एवं सत्र न्यायाधीश गाजियाबाद के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके सम्बन्ध में मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद से यह निवेदन है किया जाता है कि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश गाजियाबाद को अविलम्ब अन्यत्र स्थानांतरित किया जावे।

यह कि गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के उपर हुए बर्बरता पूर्वक किए गये लाठी चार्ज को लेकर संयुक्त बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश यह मांग करता है कि बार एवं बेंच के बीच सामंजस्य, गरिमा, एवं श्रेष्ठता बनाये रखने हेतु जनपद एवं सत्र न्यायाधीश गाजियाबाद का स्थानान्तरण किया जाय तथा अन्य जनपद में मा० उच्च न्यायालय द्वारा बार-बेंच के सामंजस्य हेतु एक निगरानी समिति बनायी जाय।

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करने की मांग ।

मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद-
विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त अधिवक्ता सभा द्वारा विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया जिसकी अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन, सोनभद्र अध्यक्ष पूनम सिंह एड0 व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने किया व संचालन संयुक्त रूप से महामंत्री राजीव सिंह गौतम व सलीम कुरैशी ने किया जिसमें श्री रमेश देव पांडेय, दिनेश दत्त पाठक, राकेश शरण मिश्रा, योगेश दूबे, अखिलेश पांडेय, लालता पांडेय, अरुण मिश्रा, सत्यदेव पांडेय, सेराज अक्तर खान, अखिलेश मिश्रा, सुशील शर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, धीरज पांडेय, आशीष शुक्ला, अखिलेश मिश्रा, महेंद्र सिंह, अनिल पांडेय, रामप्रसाद, शारदा प्रसाद मौर्य, रामब्रिक्ष, भानु चौहान, परवेज खान, अरुण सिंहल, ओम कुमार, सुनील कुमार,सीताराम चौहान, रितेश मिश्रा, अनूप पांडेय, आदि उपस्थित रहे।

    Leave a Comment

    424
    वोट करें

    भारत की राजधानी क्या है?

    आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।