अमित मिश्रा
सोनभद्र। प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा न्यायालय कक्ष में अधिवक्ताओं से किसी वाद में सुनवायी के दौरान में उपस्थित अधिवक्ताओं से जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया गया एवं पुलिस व पीएसी व आरएएफ फोर्स बुलाकर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करवाया गया, पुलिस कुर्सी उठाकर निहत्थे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को दोड़ा रहे थे एवं पुलिस लाठी चला रही थी। जिसमें अधिकांश अधिवक्ता चोटहिल हो गये।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद गाजियाबाद के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु उच्च न्यायालय से पत्राचार किया जाय। जिला एवं सत्र न्यायालय गाजियाबाद न्यायालय कक्ष व परिसर में तैनात पुलिस, पीएसी व आरएएफ फोर्स द्वारा किए गए बर्वरता पूर्ण लाठी चार्ज की जांच सीबीआई से करायी जाय। अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू कराया जाय। जनपद गाजियाबाद के घायल अधिवक्ताओं को इलाज के लिए 5-5 लाख रुपया आर्थिक सहायता दिलायी जाय। जनपद गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमें वापस लिये जाय।
अधिवक्ताओ के हितार्थ उपरोक्त मांग पूर्ण करते हुये अधिवक्ता सुरक्षा हेतु उचित कार्यवाही सुनिस्चित की जाय। संयुक्त अधिवक्ता सभा द्वारा सोनभद्र बार एसो. अध्यक्ष पूनम सिंह व डीबाएसो अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एड. की अध्यक्षता व महामंत्री राजीव सिंह गौतम एड. व सलीम कुरैशी एड. के संचलन में परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर दिनेश दत्त पाठक, शारदा मौर्य, लालता पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, योगेश द्विवेदी, अखिलेश पांडेय, अनुज अवस्थी, आशीष शुक्ला, त्रिपुरारि मिश्रा, प्रदीप सिंह, भानु चौहान, मुनिराज शाह, अरुण सिंघल ,संजय सिंह, अनूप पांडे, शक्ति सेन व आशुतोष दुबे सहित जनपद कचहरी के अधिवक्तागण शामिल रहे।