वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत निवासीनी ने मुडिसेमर निवासी मोतीलाल पासवान उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र चंद्रिका पासवान पर आरोप लगाया कि मेरी लड़की के साथ दुष्कर्म किया है जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने धारा 65 व 351(3) बी एन एस व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को बीती रात उसके मुडिसेमर ग्राम पंचायत में स्थित पुश्तैनी मकान के पास से ही गिरफ्तार कर आज जेल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत निवासिनी ने थाने में बीते रविवार को आरोप लगाया था कि बीते शनिवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे घर पर अकेला पाकर कक्षा 9 में पढ़ने वाले मेरी नाबालिक पुत्री को मोतीलाल पासवान उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र चंद्रिका पासवान ने जबरन उठाकर अपने घर में ले जाकर के मुंह पर गमछा बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया व किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब देर शाम घर आने पर मेरी पुत्री ने आपबीती बताई मौके पर मेरे पति बाहर काम करने गए थे आने के बाद घटना की सूचना थाने पर दी। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने तत्काल आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी की धर पकड़ के लिए हेड कांस्टेबल हरेंद्र व अजीत राय के साथ दबिश देने लगे जिसके क्रम में बीती रात आरोपी को मुडिसेमर ग्राम पंचायत में उसके पुश्तैनी मकान के पास से गिरफ्तार करके आज सक्षम न्यायालय में भेजा गया।