चोरी की स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट बदलकर शराब सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार
मीरजापुर। जनपद पुलिस ने चोरी की स्कॉर्पियो के साथ बिहार निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया,जिसकी तलाशी के दौरान एक अवैध देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ वही फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गैर कानूनी काम में वाहन का इस्तेमाल कर रहा था।
जनपद के जमालपुर निवासी संजीव सिंह ने 20 मई को थाना जमालपुर में अपने स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने बताया की घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। इस मामले में थाना जमालपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जफरपुर पेट्रोल पंप के पास से चोरी की स्कॉर्पियो के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक शनि सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने यह गाड़ी बिहार से डेढ़ लाख रुपए में खरीदी थी। इन लोगो ने गाड़ी पर झारखंड का फर्जी नंबर का प्लेट JH 15R 0045 लगा रखा था और गाड़ी से शराब का कारोबार करते थे। वही स्कार्पियो की तलाशी लेने पर एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। वही पकड़े गए आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने के साथ न्यायालय भेज दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है और इन कामों में लिप्त लोगो ने गाड़ी पर भाजपा भी लिख रखा था।