बद्री भारती
पकड़े गये चोर ने दर्जनों चोरी की घटनाओं का किया खुलासा
चोपन (सोनभद्र) । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित शनिवार भोर 4 बजे के लगभग मारकुंडी अवई एक दुकानदार के दरवाजे के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करते हुए चोर को पकड़ दुकानदारो ने लिखित तहरीर देकर चोर को गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी के हवाले कर दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार संजय केशरी पुत्र स्व रामस्वरूप केशरी शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद कर सो गया था कि शुक्रवार भोर लगभग 4 बजे दरवाजे के सामने खड़ी मोटरसाइकिल में खटखुट के साथ कुछ लोगों की आवाज सुनाई देने पर दुकानदार की नींद खुल गई देखा कि चोरों द्वारा मोटरसाइकिल लाक को चाभी से खोलने का प्रयास किया जा रहा। इतने पर दुकानदार अगल बगल सो रहे लोगों को जगा कर एक चोर को मौके पर पकड़ लिया शेष चोर चार पहिया वाहन से सवार होकर फरार हो गए। पकड़े गए चोर को दुकानदारों ने पकड़ कर धुलाई करने पर बहुत सारा किये गये चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए अपने सभी साथियों का नाम भी बताया। जिसकी जानकारी गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी को जानकारी लिखित तहरीर देकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।