अमित मिश्रा
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर शाम ओवरलोड ट्रक के चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मुमताज पुत्र मुनीर 50 वर्ष निवासी जुड़ी थाना रावर्ट्सगंज जो सड़क किनारे खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी तरफ से जा रही ओवरलोड बालू लदी ट्रक उनके ऊपर चढ़ते हुए पलट गई जिससे वह घायल हो गए।
वही आसपास के लोगों में घायल को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही मृतक के परिजनों ने ट्रक स्वामी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई ।