राजन
मिर्जापुर में स्थित इस हनुमान मंदिर में सावन के शनिवार को लगता है मेला
ऋषि लोमस की तपोस्थली लोहन्दी में स्थित है महावीर (हनुमान) जी का मंदिर
मिर्जापुर। जनपद में ऋषि लोमस के तपोस्थली लोहन्दी में स्थित लोहन्दी महावीर (हनुमान) मंदिर पर सावन के शनिवार को लगता है मेला, मेले में न सिर्फ शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचते हैं
सावन में प्रकृति के श्रृंगार करते ही आँखों के सामने चतुर्दिक फैली हरियाली और जल प्रपात से बहने वाले जल के संगीत से लोगो का मन मयूर नाच उठता है । मीरजापुर की अलमस्ती के रंग में सराबोर प्रकृति प्रेमी नई नवेली रूप से मोहित हो उठते है । सावन की फुहार के साथ संगीत के आयोजनों का झरना भी फूट पड़ता है । मन मंदिर में नव कलेवर का स्वरूप अपने आराध्य के साथ भी भक्ति रस से सराबोर हो कीर्तन कर मग्न हो उठते है । शक्तिपीठ विंध्य पर्वत शिव मय उठता है । शिवालयों में भजन कीर्तन के साथ झूलनोत्सव भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।
रुद्रावतार लोहंदी महावीर के मंदिर पर सावन के हर शनिवार एवं मंगलवार को मेला लगता है । सावन के इस मेले में शनिवार को महिलाओं की भीड़ तो मंगलवार को पुरुषों को बाबा के धाम में दर्शन का प्राविधान रहा है । अक्सर पानी में भीगते हुए कीचड़ में सने पैर से भक्त बाबा के दर पर जाकर हाजिरी लगाते है।
सावन के प्रथम शनिवार को लोहदी मेला में पहुंचे लोगों की भीड़ देर रात तक हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगती रही। सुबह झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया। पानी बंद होने के बाद खिली धूप से उमस और बढ़ गई। दोपहर तक लोगों की कम आवाज रही । दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ बढ़ती ही चली जाती हैं देर शाम तक मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।