आप ने चेतावनी बैठक कर अमित शाह का किया विरोध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ओबरा गांधी मैदान में चेतावनी बैठक किया। जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा अमित शाह , अगर अंबेडकर और संविधान नाम से इतनी चिढ़ है तो भारत छोड़कर किसी और देश में चले जाइए।

मुख्य अतिथि ज्योति जंग सिंह ने कहा बाबा साहब का अपमान हुआ है, आम आदमी पार्टी सोनभद्र के कार्यकर्ता इस बात को गांव गांव एक एक जनता तक पहुंचाएंगे ,ये ऐतिहासिक गलती की है अमित शाह ने। हालाँकि जो दिल में है, उसे ज़ुबान पर आने से कितने दिन और कैसे रोक पाते। दिल में गोडसे, गोलवलकर, सावरकर हैं तो बाबा साहब आंबेडकर कैसे रह सकते हैं? ये नया भारत है। ये बाबा साहब का भारत है।

इस चेतावनी बैठक में बृजेश कुमार कनौजिया विधानसभा अध्यक्ष ओबरा, रिजवान खान गाजी ओबरा माइनॉरिटी विंग, इमामुल होदा अंसारी जिला उपाध्यक्ष, विनोद चौधरी वरिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ता, तौकीर अहमद खान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, वशिष्ठ भाई, राजेश कुमार श्रीवास्तव सक्रिय कार्यकर्ता, राजू खान वरिष्ठ कार्यकर्ता, शबीना बानो, सोनी , रोहित कुमार यादव, जसवंत कुमार सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि अन्य साथी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।