अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए दस केन्द्रों पर आयोजित हुई,आज परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित को सख्त निर्देश दिया।
जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा आज भ्रमणशील रहकर सम्मिलित राज्य/अवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के लिए जनपद स्तर पर बनाये गए परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ब्लॉक बी चुर्क, पं०दीनदयान उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज मुड़िलाडीह घोरावल का आकस्मिक निरीक्षण कर, अभर्थियों द्वारा दी जा रही परीक्षा के स्थिति का जायजा लिया।