सड़क के किनारे पड़े बालू पर अनियंत्रित हो कर गिरी महिला मोटरसाइकिल सवार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरूखाड ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते दिनों पर बालू लदी टीपर गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पलट जाने से बालू रोड पर बिखरा हुआ पड़ा है, आज सुबह लगभग 11:00 बजे सलैयाडिह पंचायत निवासिनी जीमनी कुंवर उम्र लगभग 70 वर्ष आवश्यक कार्य हेतु अपने घर के सदस्य के साथ मोटरसाइकिल से दूध्दि की ओर जा रही थी कि उक्त बिखरे बड़े बालू पर मोटरसाइकिल फिसल कर अनियंत्रित हो जाने के कारण गिर पड़े जिससे पीछे बैठी जीमनी कुंवर गिर जाने से पैर लहुलुहान हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक उपचार हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।