अमित मिश्रा
0 सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनपुरवा एवं कुसी गांव का मामला
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी के समीप ट्रेन के चपेट में आने से 25 वर्षीय युवा के विष्णु पुत्र संतोष कुमार निवासी लखनपुरवा मौत हो गई उधर कोतवाली क्षेत्र के आमोखर नहर में और नियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर पर सवार 15 वर्षी शुक्ला पुत्र गणेश की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि लखनपुरवा गांव निवासी संतोष कुमार तीन वाहनों में एक भाई थे दूसरे नंबर के कल दिन में घर से निकले थे कैसे वहां पहुंचे इसका पता नहीं चल पाया पुलिस के अनुसार संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना प्राप्त हुई इस पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वहीं कोतवाली क्षेत्र के कुसी गांव निवासी सुकालू गांव के ही एक ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहे थे किमिकर नहर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। वहां मौजूद लोगों द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृतु घोषित कर दिया।
उधर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दोनों शवो का पीएम कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।