अमित मिश्रा
सोनभद्र। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में परम पूज्य बोधिसत्व विश्व भूषण भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया सोनभद्र के बढौली चौराहे पर बसपा जिलाध्यक्ष बी सागर साहब के नेतृत्व में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद बागड़ी साहब मुख्य मंडल इंचार्ज मिर्जापुर मंडल रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में अविनाश शुक्ला मुख्य मंडल इंचार्ज मिर्जापुर मंडल माननीय प्रेमनाथ गौतम जिला प्रभारी सोनभद्र रहे। मंडल स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम मिर्जापुर में डंगरहर में आयोजित किया गया है सभी कार्यकर्ता बढौली चौराहे से मिर्जापुर के लिए जिलाध्यक्ष बी सागर साहब का नेतृत्व में प्रस्थान किया।
मुख्य अतिथि विनोद बागड़ी साहब ने कहा कि कमजोर पिछड़े एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा विश्व भूषण भारत रत्न भारतीय संविधान निर्माता परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है बाबा साहब ने जीवन पर्यंत दवे कुछले असहाय लोगों के लिए संघर्ष करते रहे नारियों के मान सम्मान के लिए उनके हक अधिकार को दिलाने का काम किया सर्व समाज के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक राजनीतिक आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखकर सम्मान दिलाया।
अविनाश शुक्ला ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने के अथक प्रयासों से पशु समान जीवन बिताने वाले मानव जिनको इंसान होने के बाद भी इंसान नहीं समझा जाता था उन्हें भी इंसान बनने का काम एक वोट का अधिकार दिलाकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किया जिन्हें आने वाली पीढ़ी युगों युगों तक याद करती रहेगी बाबा साहब सभी के दिलों में आजीवन जीवित रहेंगे।
बसपा जिलाध्यक्ष बी सागर ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संघर्षों को दलित शोषित वंचित समाज पिछड़ा समाज अल्पसंख्यक समाज व सर्व समाज हमेशा याद करता रहेगा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर मसीहा मान्यवर कांशीराम साहब ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर बाबा साहब के कारवां को आगे बढ़ने का एक प्लेटफार्म देने का काम किया आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम साहब के करवा को आगे बढ़ाने के लिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रही जिन्होंने बाबा साहब के सपने को साकार करने के लिए बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर स्मारक लखनऊ में बनाकर बहुजनों के दिलों में जिंदा रखने का काम किया है प्रदेश के कई जिलों में बाबा साहब के नाम से यूनिवर्सिटी महाविद्यालय कॉलेज विद्यालयों को बना करके बाबा साहब के नाम से गांव में तमाम योजनाओं चला करके संतो गुरु महापुरुषों के सपनों को साकार करने का काम किया है बहुजन समाज पार्टी ही दलित शोषित वंचित समाजों के लिए काम करने का काम किया है बहन कुमारी मायावती के कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है।
अविनाश शुक्ला को मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है जिलाध्यक्ष बी. सागर ने माला पहना करके स्वागत किया बारी-बारी से सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई देने का तांता लगा रहा । बहन कुमारी मायावती के द्वारा बनाए जाने पर आभार प्रकट किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित लोग*** ओपी मौर्य रामविचार गौतम जमुना कुमार चौधरी डॉ रामअवतार चौहान रामचंद्र रत्ना राम लखन देहाती गोपाल दास कौशल बलवंत रंगीला अवधेश विश्वकर्मा अमन मौर्य अशोक सागर प्रभु भारती अंबेडकर भारती रविंद्र भारती प्रधान पवन प्रधान संदीप भारती बाबूराव प्रजापति मुन्ना भारती नारद राव चुनमुन प्रधान जनार्दन पटेल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है।