अशोक
कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। जिले में आर्थिक तंगी के चलते अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सुबह पत्नी और बेटी ने शव को फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा तो हड़कंप मच गया,शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मामला करारी थाना क्षेत्र के बैसकांटी गांव का है जहा कमलेश पुत्र दशरथ पासी अत्यंत गरीब था,वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था,गुरुवार की देर रात वह खाना खाकर कमरे में चला गया और फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली,उसकी पत्नी और बेटी पास के गांव में दावत खाने गयी थी। आज सुबह उसकी पत्नी और बेटी जब घर पर पहुंची तो अवाक रह गई,कमलेश का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था।
शव को लटके हुए देख दोनों मां बेटी ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हुए और कमलेश के शव को नीचे उतारा और फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही कमलेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।