कौस्तुभ केशरी “लकी”
एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नही दे रहे हैं जन सूचना के तहत मांगी गई जानकारी
नौगढ़ (चंदौली)। तहसील के ग्राम पंचायत मालेवर राजस्व गांव मलेवरिया के निवासी अशोक कुमार केसरी ने जिला पंचायत राज्य अधिकारी (DPRO) से महत्वपूर्ण जानकारी मांगी है। उन्होंने पूछा है कि क्या किसी अन्य ग्राम पंचायत की निवासी पूजा यादव को ग्राम पंचायत मलेवर में पंचायत सहायक के रूप में नियुक्त किया जा सकता है, जो कि मोहन यादव की पुत्री है और किसी अन्य ग्राम पंचायत की निवासी है।
इसके अलावा, अशोक कुमार केसरी ने निम्नलिखित जानकारी मांगी है:
(१) सबमर्सिबल पंप और टंकी स्टैंड निर्माण: ग्राम पंचायत में सबमर्सिबल पंप और टंकी स्टैंड निर्माण के लिए शासन द्वारा कितना धन आवंटन किया गया है और स्टीमेट एवं बिल की प्रमाणित सूची (२) मनरेगा के तहत कार्य: वर्ष 2021 से 2024 तक मनरेगा के तहत कौन-कौन से कार्य कराए गए और कुल कितना धन व्यय किया गया है, मस्टरोल जॉब कार्ड से प्रमाणित सूची के मांगी है।
आप को बता दें कि ग्राम पंचायत मलेवर में ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है पंचायत सहायक की नियुक्ति में भी बड़ी धांधली की गई है ग्राम पंचायत में पढ़े लिखे होने के बावजूद ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी ने दूसरे ग्राम पंचायत की महिला को पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त कर दिया गया।यहां पर वो कहावत चरितार्थ होती दिख रही है, “सैंया भए कोतवाल डर काहे का”,
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान मलेवर का पति कमलेश यादव नौगढ़ ब्लॉक में जेई है और ग्राम पंचायत अधिकारी भी स्वजातीय है जो ग्रामीणों की मांगों को दरकिनार कर फैसले लेते है अशोक कुमार केशरी द्वारा दिनांक 11सितम्बर 2023 को जन सूचना के तहत जानकारी मांगी जा रही है लेकिन पंचायत सचिव द्वारा जानकारी नही दी गई फिर पुनः आवेदक ने 06 नवम्बर 2024 को रिमाइंडर किया डीपीआरओ ने भी जानकारी देने के लिए आदेशित किया पर पंचायत सचिव द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है जीरो टार्लेंस की नीति पर काम करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार में इस तरह का कार्य मनमानी अक्षम्य है । आवेदक अशोक कुमार केशरी ने जिलाधिकारी चंदौली से संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।