राजन
जमीन विवाद में नौ लोग हुए घायल
मिर्जापुर(यूपी)। जिले में चुनार थाना क्षेत्र के धौहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक दलित राम अचल की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धौहा के रहने वाले राम अचल दलित के पिता से राजू गुप्ता ने लगभग 7 बीघा जमीन धौहा गांव में रजिस्ट्री कराया गया था। जमीन को लेकर दोनों पक्षों में मुकदमा भी चल रहा है।
राम अचल जमीन पर जोताई कर रहा था, जिसे राजू गुप्ता के बेटे प्रज्वल ने मना किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट की गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बसपा प्रमुख मायावती ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।