युवजन सभा का अवैध खनन को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा सोनभद्र। समाजवादी पार्टी युजन सभा सोनभद्र ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन कर जनहित के 11 गम्भीर मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बबलू धागर जिला अध्यक्ष ने मांग किया कि जनपद के कल कारखानों में नौजवानों को रोजगार मिले और मानको ताख पर रख कर संचालित होने वाले खदान जो पाताल लोक का दर्शन करा रहे उसको तत्काल बंद किया जाए। जिला उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि सोनभद्र में नक्सल क्षेत्र में मोबाइल टावर न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कविंद्र गुर्जर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि हर घर नल जल योजना तो केवल कागजों पर ही संचालित हो रही है पुर्व कि सरकार समाजवादी पार्टी ने बहुत से गांव में टंकी लगाया था उस गांव नलजल योजना के तहत सर्वे भी नही कराया गया है उसको तत्काल सर्वे कराया जाए। पंडीत कृष्णा शर्मा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि युजन सभा के द्वारा 11 सुत्रीय मांग को लेकर जो प्रदर्शन किया गया है उस पर समय रहते कार्रवाई नहीं किया गया तो आने वाले समय में हम लोगों बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।