Search
Close this search box.

शिव धनुष खंडन में हुई तेज गर्जना।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेन्द्र कुमार

विढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली में रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे राजा बरियार शाह खेल मैदान में चल रहे 12 दिवसीय रामलीला मंचन के बीते रात्री पांचवें दिन शुक्रवार को धनुष यज्ञ एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का शानदार मंचन हुआ। जिसमें कलाकारों ने अपने उम्दा अभिनय से उपस्थित दर्शकों की वाह वाही लूटी। राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर के लिए धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया जिसे तोड़ने के लिए बड़े-बड़े राजा जनकपुरी मिथिला पहुंचे तथा उन्होंने धनुष तोड़ने का प्रयास किया लेकिन किसी को भी सफलता हासिल नहीं हुई ।ऐसे में राजा जनक के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई तथा वे सीता के स्वयंवर को लेकर चिंतित हो उठे लेकिन तभी वहां मौजूद राम जी ने एक ही बार में भगवान शिव का भारी धनुष तोड़ दिया इसके बाद सीता ने भगवान राम के गले में वरमाला डाली और राजा जनक ने राहत की सांस ली ।
उधर भगवान परशुराम को यह पता चला कि उनके आराध्य शिव का धनुष श्री राम ने तोड़ दिया है तो वह क्रोध से आग बबूला होकर सभा में पहुंचे तथा अपना क्रोध जाहिर किया भगवान राम ने अपने नम्र व्यवहार से अंततः परशुराम के क्रोध पर विजय पा ली और वे श्री राम को आशीर्वाद देकर वहां से चले गए। उक्त लीला का अत्यंत मनोहारी चित्रण रामलीला मंच पर किया गया ।

जिसमें कलाकारों की आकर्षक वेशभूषा तथा प्रकाश व्यवस्था दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। रामलीला समिति के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने बताया कि राम सीता स्वयंवर में भगवान श्री राम की बारात का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्त क्षेत्रवासी शामिल होंगे।

Leave a Comment

News Express Bharat
289
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat