Search
Close this search box.

बैंक में भुगतान नहीं होने पर खाता धारकों ने काटा बवाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेन्द्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडिह ग्राम पंचायत के कोन मोड चौराहा बस स्टेन से दुध्दि जाने वाले मार्ग पर स्थित “लक बैंक” के शाखा पर आज खाता धारकों ने मैच्योरिटी पूरी होने के कई महीने बाद भी पैसे का भुगतान नहीं होने के कारण जमकर बवाल किया। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक के कर्मचारी समेत आक्रोशित खाताधारकों को थाने पर ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कई वर्षों से इलाके में प्राइवेट बैंक “लक बैंक” की शाखा संचालित हो रही थी परंतु बीते कई महीनो से भुगतान में हिलावली होने के कारण आए दिन विवाद हुआ करती थी । आज ग्रामीण जनता सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित लक बैंक के शाखा पर दर्जनों की संख्या में पहुंचकर मैच्योरिटी पूरा होने के बाद भी भुगतान नहीं होने पर बवाल काटा। मौके पर मौजूद पट्टू चंद्रवंशी ने बताया कि लक बैंक की शाखा में मैं प्रतिदिन पैसा जमा किया करता था मेरा संपूर्ण पैसा जमा हो गया परंतु बीते 4 महीना से पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण हमारी घरेलू व्यवस्था पैसे के अभाव में गड़बड़ा रहा है । वही मौके पर मौजूद छट्ठु राम ने कहा की लक बैंक के कर्मचारियों के द्वारा प्रतिदिन के हिसाब से खाता में पैसा जमा करने के लिए खोला था जिसकी मैच्योरिटी पूरे हुए 8 महीने हो गए भुगतान लेने के लिए अब तक दर्जनों बार मैंने बैंक का चक्कर लगाए परंतु पैसा का भुगतान नहीं होने के कारण आगामी दशहरा का पर्व फीका होता देखकर आज शाखा पर भुगतान के लिए अपने परिजनों के साथ घेराव किया हूं। इस मौके पर बैंक के खाता धारकों में आमना देवी दुर्गावती देवी सरिता कुमारी ललिता देवी समुद्री देवी सुनीता देवी सुनीता देवी कुंती देवी रंभा देवी सोनी देवी माला देवी फुलमतिया देवी अनीता देवी उर्मिला देवी अनीता देवी सहित दर्जन लोग मौजूद थे वहीं शाखा प्रबंधक अनिल चौरसिया ने बताया कि बैंक के उच्च अधिकारियों के द्वारा मैच्योरिटी पूरा होने के बाद भी भुगतान पर रोक लगा दी गई है जैसे ही भुगतान का आदेश आएगी सारे लोगों को भुगतान अवश्य किया जाएगा।

Leave a Comment

News Express Bharat
291
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat