Search
Close this search box.

एक लाख बत्तीस हजार हाई वोल्टेज टावर गिरने के कगार पर।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनरवत वर्षा से हाई वोल्टेज टावर के नीव की मिट्टी बह गई । टावर के नीव की स्थिति हुई खराब।

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन (सोनभद्र) । सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार से मंगलवार आज तीसरे दिन भी जबरदस्त हवाओं के साथ अनरवत वर्षा से चारो तरफ जलमग्न हो गया है।वहीं आंधी तुफान से जगह जगह पेड़ पौधों के साथ विजली पोल गिरने से विजली आपुर्ति भी 24 घ़टो से प्रभावित हो गई हैं।वहीं मारकुंडी स्थित राजस्व गांव अवयी सोन पम्प लिफ्ट के समीप लगा एक लाख बत्तिस हजार का हाई वोल्टेज टावर मिट्टी के टिले काफी उचाई पर लगाया गया हैं।लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टावर के आस पास मिट्टी फिसल कर बह रही हैं।

जिसके कारण टावर के फाउंडेशन जड़,काफी कमजोर हो गये हैं।समय रहते सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो भारी तबाही के साथ जनधन की क्षति से इंकार भी नहीं किया जा सकता ।क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब स्थलीय निरिक्षण कर उचित कार्यवाही की मांग किया है।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat