पंकज सिंह
मरीज को लेकर एम्बुलेंस फसी मरीज पैदल जा रहे इलाज कराने
म्योरपुर(सोनभद्र)। पिछले चौदह घण्टे से लगातार हो रही बारिश के कारण म्योरपुर पड़री,गड़िया, हरहरी, परनी गाँव को जोड़ने वाली मेन सड़क जाम हो जाने के कारण उसा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोगिया बाबा के पहले एक विशाल काय पेड़ गिर जाने के कारण मरीज को लेंकर आ रही एम्बुलेंस फस गयी है जिससे प्रसव के लिए आ रही महिलाओ को एम्बुलेंस से उतर कर पैदल अस्पताल आना पढ़ रहा है रोड़ के बीचोबिच पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है ग्रामीणों ने वन विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ठ कराते हुए जल्द से जल्द रोड़ पर गिरे पेड़ को हटाए जाने की मांग की है।
इस मामले मे म्योरपुर रेंजर जब्बर सिंह यादव ने बताया की मामला संज्ञान मे है वन रक्षक को मौके पर भेज दिया गया है जल्द ही यातायात को सुचारु रूप से चालू कर दिया जायेगा।