रितिक
पीलीभीत। जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुल पर बाढ़ का पानी होने के बावजूद दो युवक अपनी बाइक के साथ पुलिया पार करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन वे पानी के तेज बहाव में बह गए। हालांकि, दोनों युवक तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए, पर वे अपनी बाइक को नहीं बचा पाए। घटना थाना बरखेड़ा इलाके के गाजीपुर कुंडारपटा पुल की है। दरअसल जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं।
पुल और पुलियाओं के ऊपर से भी बाढ़ का पानी बह रहा है, बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें पार करने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है यह दोनों युवक भी अपनी बाइक के साथ पुलिया पार कर रहे थे, तभी अचानक बाइक पानी के तेज बहाव में बहने लगी। दोनों युवकों ने बाइक को बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव इतना तेज था कि वे बाइक समेत बह गए।
घटना से अफरा तफरी मच गई। हालांकि दोनों युवक तैराक थे, इसलिए वे तैरते हुए सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन उनकी बाइक पानी में ही बह गई।