अलीगढ़ में महिला की जान का दुश्मन प्रेमी, प्यार से किया इंकार… तो युवक ने किया चाकूओं से वार
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) । अलीगढ़ जिले में एक युवक ने दिनदहाड़े एक महिला पर उसके घर में घुसकर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर उसे घायल कर दिया. जिससे महिला बुरी तरह लहूलुहान हो गई. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है ।
जानकारी के अनुसार छर्रा थाना क्षेत्र में विवेक कुमार राघव का अंबिका हॉस्पीटल के नाम से अस्पताल था। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल को विवेक छर्रा की ही रहने वाली एक महिला के साथ पार्टनरशिप में चलाता था. महिला शादी शुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। कहा जा रहा है कि विवेक की अस्पताल चलाने के दौरान महिला से नजदीकियां बढ़ गईं, जो एकतरफा प्रेम में बदल गईं। लेकिन अचानक अस्पताल बंद हो गया और महिला व विवेक दोनों अलग-अलग हो गये. इसी बीच विवेक ने महिला से कई बार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी। गुरूवार की सुबह विवेक महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया और उसने महिला को देखते ही उस पर ताबड़तोड़ चाकूओं से प्रहार करना शुरू कर दिया। युवक के हमले में महिला बुरी तरह लहूलुहान हो गई. चीख-पुकार सुनकर मौहल्ले के लोग घटनास्थल पर इकठ्ठे हो गये। किसी तरह आरोपी युवक मौके से भाग पाता, उससे पहले ही उसे दबोच लिया गया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही छर्रा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। उधर, पुलिस ने लोगों के चंगुल से आरोपी युवक विवेक को अपनी हिरासत में ले लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभेन्दु सिंह का कहना है कि छर्रा क्षेत्र में एक युवक द्वारा महिला पर जानलेवा हमला करते हुए चाकुओं से प्रहार किया गया. हमले में महिला गंभीर घायल हुई है, उसका उपचार अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है और मुकद्दमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।