पीएम ग्रामीण आवास के पात्र लाभार्थियों का खुली बैठक में हुआ चयन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा


सोनभद्र। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के लिए बुधवार को सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेठिगांव निस्फ में ग्राम सचिवालय पर खुली बैठक आयोजित की गई। ग्राम प्रधान नीलम त्रिपाठी और ग्राम विकास अधिकारी दिनेश गिरि की मौजूदगी में ग्रामीणों से पात्रों की सूची तैयार कराई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


सदर विकास खण्ड के बेठिगांव निस्फ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस की सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के संबंध में शासन के पत्र के मद्देनजर बैठक हुई।

ग्राम विकास अधिकारी दिनेश गिरि ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का सर्वे पूरी तरह निःशुल्क है अगर इसके लिए किसी से रुपये मांगे जाने की शिकायत पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सूची में शामिल नामों को पढ़कर सुनाया। ग्रामीणों के आपत्ति पर कई नामों को सूची से हटाया गया। वहीं पात्रों का नाम सूची में बढ़ाए जाने के लिए आवेदन लिया गया।

इस दौरान ग्रामीणों को फेमिली आईडी, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड में नाम बढ़ाए जाने के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस मौके पर बीडीसी योगेश मौर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी, पंचायत सहायक शिल्पा त्रिपाठी, बबलू केशरी, पंचायत मित्र उपेंद्र मौर्य, बिन्दु कुमार, योगेंद्र, केशरी, कैलाश बियार ग्राम पंचायत सदस्य अमरनाथ भारती, दीपक कन्नौजीय, लकवा भारती , गिरिजा देवी, संतोष केसरी , सोनू , सागर , रामावर,  राम , अमन , कमला चौबे , नागेश्वर तिवारी , चिंतामणि तिवारी , राम चौबे , रामदुलारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।