अमित मिश्रा
ब्रेकिंग
सोनभद्र। सूबे की भाजपा सरकार वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और मिर्जापुर जनपद में विन्ध्य कॉरिडोर का निर्माण करा भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन जनपद की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र में धर्म के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। नगर पालिका प्रशासन ने नगर की मुख्य शीतला माता मन्दिर के पास गेट का निर्माण कार्य का टेण्डर पत्रांक संख्या 371/ई टेंडरिंग/2024-25 दिनांक 27 अगस्त को विज्ञप्ति किया है जिसकी लागत 13 लाख 08 हजार रुपये है जिसकी निविदा 06 सितम्बर को खोला जाना है। इस मामले की आज नगर क्षेत्र पूरी तरह से चर्चा का विषय बना रहा।
नगर पालिका प्रशासन के द्वारा शीतला माता मन्दिर के पास जिस गेट के कार्य के लिए टेण्डर किया गया है वहाँ पूर्व में ही गेट का निर्माण कार्य हो चुका है जिस पर केवल कोटा पत्थर लगने का शेष कार्य रह गया है।
इस सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी विजय यादव का कहना है कि शीतला माता मन्दिर के पास मछली गली मोड़ के पास नगर पालिका परिषद द्वारा 13 लाख 8 हजार रुपये की लागत से गेट बनाया जाएगा जिस पर राजस्थान कोटा का पत्थर लगाया जाएगा इस कार्य का टेण्डर निकाला गया है। वही मन्दिर के पास एक गेट मुख्य मार्ग पर बना है जो नगर पालिका के द्वारा नही कराया गया है।
वही नगर पालिका अध्यक्षा रूबी प्रसाद का कहना है कि शीतला माता मन्दिर के पास मुख्य मार्ग पर ही गेट बनाने के लिए टेण्डर निकाला गया है,जो 06 सितंबर को खोला जाना है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का अनुचित कार्य नही कराया जा रहा है।
वही समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव दीपक केशरी ने कहा कि शीतला मन्दिर का पुर्ननिर्माण समिति के द्वारा कराया जा रहा है जो बहुत ही अच्छी बात है लेकिन जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार में नगर पालिका प्रशासन बने हुए गेट का टेण्डर निकाल अपने मनसूबे को साफ कर दिया है।
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी ठाकुर प्रसाद अग्रहरी ने कहा कि माता के मन्दिर का पुनःनिर्माण का कार्य बहुत ही पुनित कार्य है लेकिन मन्दिर के पास बना गेट का नगर पालिका प्रशासन के द्वारा टेण्डर निकाला गया है तो इसकी जांच होनी चाहिए कि यह गेट मन्दिर समिति बनाई है या फिर नगर पालिका बनाएगी।
बताते चले कि शीतला माता मन्दिर समिति द्वारा कई माह से करा मन्दिर का पुर्ननिर्माण कराया जा रहा है और चण्डी तिराहा – बढ़ौली मार्ग के सम्पर्क मार्ग पर गेट का निर्माण कराया गया है जिस पर कोटा पत्थर लगाने का कार्य शेष है। अब यह विचारणीय है की इसका निर्माण मन्दिर समिति ने कराया या फिर नगर पालिका के किसी खासमखास ठेकेदार ने कराया यह तो जांच का विषय है।