अमित मिश्रा
मारकुंडी समिति के सचिव की धूमधाम से हुई विदाई
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज क्रय विक्रय पर समिति के सभी कर्मचारी की मंगलवार को उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर तले एक बैठक की गयी। बैठक मे उर्वरक वितरण, क्रय केंद्र प्रभारी के प्रस्ताव के उपरांत ही क्रय एजेंसी तय किया जाय, सालाना वेतन वृद्धि, मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत क्रय एजेंसी से कमिशन एवं सुख सुविधा अभी तक कई वर्षो से नहीं मिला है इत्यादि और भी कई मुद्दों पर चर्चा की गयी।
वही सहकारिता विभाग मे सचिव के रूप मे कार्य कर रहे मारकुंडी समिति के सचिव भून्नी राम के बिदाई समारोह के कार्यक्रम के साथ बैठक की समापन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सौरभ के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि भुंनीराम रहे।
बैठक मे तहसील और ब्लॉक प्रभारी के साथ सभी समिति कर्मचारी रहे। संगठन के विस्तार मे जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह महामंत्री संतोष पटेल रॉबर्ट्सगंज तहसील प्रदीप घोरावल तहसील सर्वेश शुक्ल दुद्धी दीप नारायणज़ ओबरा उमाशंकर को जिम्मेदारी दी गयी।